उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 57 हो चुकी है।
जिसमे से 36 ठीक हो चुके है। 21 एक्टिव मरीज है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या देहरादून में 24 उधमसिंह नगर में 4 हरिद्वार में 7 नैनीताल में 9 है। इसके चलते नयी रेड जोन लिस्ट में देहरादून को रखा गया है। अभी तक कुल 5266 लोगो के सैंपल लिए जा चुके है। जिले में कुल 15 हॉट स्पॉट है। जिनमे 7 देहरादून में और 7 हरिद्वार में है। जबकि एक नैनीताल में है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्य सरकारों से चिट्टी लिख कर हालात बिगड़ने पर इंतजाम दुरुस्त रखने को कहा है। कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर यह निर्देश दिए गए है।
अभी तक यह माना जा रहा था कि उत्तराखंड में स्थिति अंडर कण्ट्रोल है। जिसके चलते सरकार ने स्वस्थ्य सम्बन्धी गतिविधियों में नजर बनाये हुए है। एम्स में एक के बाद एक ४ कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से उत्तराखंड सरकार कि चिंता और बढ़ गयी है।
जो एम्स के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसके संपर्क में आये सभी ६० से ज्यादा कर्मचारियों को कोरिनटिन में रखा गया है।
हालाँकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। उसके बढ़ जो महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी उसके संपर्क में आये सभी स्टाफ को कॉरिनटिन किया जा रहा है।
ज़िला
मरीज
देहरादून
नैनीताल
हरिद्वार
उधमसिंग नगर
हेलो दोस्तों, मेरा नाम Sunita Negi है। मैं एक student हूँ। मुझे news बढ़ना और नई नई बातें सीखना अच्छा लगता है।